(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Covid Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 655 नए केस, दो मरीजों की मौत
Delhi Covid Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों की रफ्तार बढ़ती जा रही है, 10 जून की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 655 नए मामले सामने आए हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का कहर फिर से देखने को मिल रहा है, यहां पर पिछले कई दिनों से हर रोज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग की 10 जून की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 655 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई है और कोविड संक्रमण दर बढ़कर 3.11 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21044 टेस्ट किए गए और 419 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 2008 एक्टिव मामले और कंटेनमेंट जोन की संख्या 236 बनी हुई है.
दिल्ली में पिछले दिन के मुकाबले कोविड के मामलो में 33 केसों की वृद्धि हुई है. दिल्ली में गुरुवार को 622 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इस दौरान 3.17 प्रतिशत कोविड संक्रमण दर थी व दो दो मौतें हुईं थी. इसके साथ ही बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक ही दिन में 564 संक्रमण देखे गए थे जो कि 15 मई के बाद सबसे अधिक थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बी एल शेरवाल ने कहा कि सतर्कता बरतने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.
Satyendar Jain Photo: सत्येंद्र जैन की तस्वीर पर सीएम केजरीवाल बोले- उन्हें अस्पताल ले जाया गया था
वहीं देश के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर आईसीएमआर एक्सपर्ट समीरन पांडा का भी बयान सामने आया है. कोविड के बढ़ते हुए मामलों पर समीरन पांडा ने कहा कि यह कहना अभी गलत है कि चौथी लहर आ रही है, हमें जिला स्तर के आंकड़ों की जानकारी करने की जरूरत है और अधिक जानकारी जुटाकर उसकी समीक्षा करनी चाहिए.