(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 678 नए केस और दो लोगों की मौत
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 678 नए केस सामने आए हैं.
Delhi Corona Report: दिल्ली में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में 678 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.98 के साथ दो लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है. इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3410 हो गई है.
राजधानी दिल्ली में शनिवार को 17037 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ, जिसमें से 678 कोविड पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही 969 लोगो रिकवर भी हुए. इस समय दिल्ली में कोरोना के 2534 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 198 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली में इस समय 73 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा 80 मरीज आईसीयू में भी भर्ती हैं.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10971 का आरटीपीसीआर और CBNAAT का टेस्ट हुआ है. इसके साथ 6066 का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी हुआ है दिल्ली में शनिवार तक 391000864 का कोरोना टेस्ट हुआ है. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14433 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है. इनमें से 868 लोगों को पिछले 24 घंटे में पहली डोज और 2338 को दूसरी डोज व 11233 को एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में शुक्रवार को 865 नए केस सामने आए थे और तब पॉजिटिविटी रेट 4.45 था.
पिछले दिनों ऐसा रहा दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा
इसके अलावा दिल्ली में गुरुवार को 865 कोरोना के मामले सामने आए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.45 प्रतिशत थी और एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई थी. इसके साथ ही राजधानी में बुधवार को 5.87 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ और एक मौत के साथ 1,109 मामले दर्ज किए गए. वहीं मंगलवार को दिल्ली में 5.18 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ चार लोगों की मौत के साथ 874 कोरोना के मामले सामनए आए. वहीं सोमवार को 8.06 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ तीन लोगों की मौत और 628 कोरोना के मामले दर्ज किए गए.