Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना फिर से पैर पसराने लगा है, रविवार को जारी की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 729 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा इस रिपोर्ट के अनुसार 520 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 2 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 5.57 प्रतिशत तक पहुंचा है और दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2696 हो गई है.


रविवार को जारी हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13097 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें 5.57 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ 729 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही 2 लोगों की मौत हुई और 520 लोगों ने कोरोना को मात दी. इस समय दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 1846 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 121 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 29 मरीज आईसीयू, 28 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों में 99 मरीज दिल्ली के हैं और 22 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 


Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल


इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के टेस्टिंग स्टेटस की बात की जाए तो 9299 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके अलावा 3798 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ. इस समय दिल्ली में 39411993 लोगों का अब तक टेस्ट हो चुका है. वहीं पिछेले 24 घंटे में दिल्ली कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात की जाए तो 41794 को वैक्सीन लग चुकी है. जिसमें से 3586 को 24 घंटे में पहली डोज और 8233 को दूसरी डोज व 29975 को तीसरी डोज लग चुकी है.


Delhi News: नेहरू प्लेस मार्केट की मुख्य सड़क पर मॉनसून के दौरान भर रहा पानी, मार्केट तक नहीं पहुंच पा रहे लोग