Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं कम हो रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 738 मामले दर्ज
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, स्वास्थ्य विभाग की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 738 केस दर्ज किए गए हैं.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं कम हो रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 738 मामले दर्ज Delhi reports 738 Corona Cases and one Death in the last 24 hours on Saturday Report Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं कम हो रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 738 मामले दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/205054b58e4e08947de3c25291abc51b1657464679_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, दिल्ली से कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 575 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इस दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई. इस समय दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,489 है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हेल्ट बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 14629 टेस्ट हुए और इस दौरान 5.04 पॉजिटिव रेट के साथ 738 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं कोरोना से संक्रमित 1623 मरीज इस समय होम आइसोलेशन में हैं और 128 मरीज अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 33 मरीज आईसीयू में, 27 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 5 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती 105 मरीज दिल्ली के हैं और 23 मरीज दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 10102 लोगों का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है और 4527 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. दिल्ली में अब तक 39398896 लोगों का टेस्ट हो चुका है.
इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो 31926 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से 3631 को पहली डोज और 6753 को दूसरी डोज लग चुकी है. वहीं 20912 को तीसरी डोज लग चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के आंकड़े की बात करें तो वो 884 है. दिल्ली में इस समय 35602514 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.
Yasin Malik ने तिहाड़ जेल में शुरू की भूख हड़ताल, कहा- मेरे मामले की ठीक से नहीं हो रही जांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)