Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है, मंगलवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 781 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है और इस दौरान पॉजिटिविटी रेट  6.40 फीसदी रहा है. इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 2,862 पहुंच गई है.


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12209  टेस्ट हुए, जिसमें से 781 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके साथ ही 465 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और दो लोगों की मौत भी हुई है. इस समय दिल्ली में 1914 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 167 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 45 मरीज आईसीयू में, 44 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जिसमें से 132 मरीज दिल्ली के हैं और 35 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 


Delhi Double Decker Flyover: दिल्ली को अगले साल मिल जाएगा पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, नीचे गाड़ी और ऊपर चलेगी मेट्रो


वहीं पिछले 24 घंटे में 7360 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके अलावा 4849 का रेपिड एंटीजन टेस्ट हुआ. अगर कोविड वैक्सीन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 24654 को कोविड वैक्सीन दी गई है, जिसमें से 3094 को पहली डोज और 3552 को दूसरी डोज दी है. वहीं 18008 को तीसरी डोज दी गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 1949736 कोरोना के केस निकले हैं.


Delhi News: 200 टन कबाड़ का इस्तेमाल कर पार्क बनाएगी MCD, इस साल दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश