Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 865 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 1,276 मरीज ठीक हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. गुरुवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19435 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 13661 आरटीपीसीआर व 5774 एंटीजन टेस्ट हुए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.45 फीसदी के साथ 865 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.


इस समय दिल्ली में 2817 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 232 अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण के 3914 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 27141 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है जिसमें 1922 को कोविड की पहली डोज और 5239 को कोरोना को दूसरी डोज दी गई है. वहीं 19980 को कोरोना की एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1109 मामले दर्ज किए गए थे, इससे पहले  दिल्ली में 20 जून को 1060 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 10.09 फीसदी थी जो कि 24 जनवरी के बाद से दिल्ली में अधिकतम था.


सुकेश चंद्रशेखर की तिहाड़ जेल से बाहर शिफ्ट करने की याचिका स्थगित, SC ने कहा- कोई आपको नहीं छुएगा


दिल्ली में कोरोना फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है और इसे लेकर दिल्ली सरकार भी सतर्क है. दिल्ली में 3 से 4 दिन पहले कोरोना संक्रमण का 24 घंटे का आंकड़ा 500 तक भी आ गया था, लेकिन अब यह फिर से बढ़ रहा है. इसके साथ ही हाल ही में दिल्ली में ओमाइक्रोन के BA.4 और BA.5 वेरिएंट के कुछ मामलों की भी जानाकारी सामने आई थी.


Noida News: गौतमबुद्ध नगर में बनेगा देश का सबसे बड़ा MRO हब, देश-विदेश के विमानों की होगी मरम्मत