Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 9197 नए मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट हो रही है. पिछले 24 घंटों में 9,197 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.
![Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 9197 नए मामले Delhi reports 9,197 new COVID19 cases and 34 deaths in last 24 hours Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 9197 नए मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/f5ebbb671b74dc00797712fd2a766305_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Cases Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 9,197 नए कोरोना मामले सामने आए, वहीं 13,510 ठीक हुए जबकि पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 54,246 है, वहीं पॉजिटिविटी दर घटकर 13.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 69,022 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को पिछले 24 घंटों में 11,486 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, वहीं 14,802 लोग कोरोना से ठीक हुए थे, जबकि शनिवार शाम को मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 मौतें भी हुई थी. शनिवार तक दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 16.36 फीसदी थी जो आज घटकर 13.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में शनिवार तक कुल एक्टिव मामले 58,593 थे.
गौरतलब है कि दिल्ली में मैक्स हेल्थकेयर द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक अध्ययन हुआ है. जिसमें बताया गया है कि इस दौरान मरने वालों में ज्यादातर 70 साल से ज्यादा के थे. वे सभी पहले से गुर्दे की बीमारियों, हृदय रोग, मधुमेह और कैंसर जैसी कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. मैक्स के अधिकारिक बयान में बताया गया है कि दिसंबर से हास्पिटल में अब तक 1,378 कोरोना के मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से 82 की मौत हुई है. मरने वालों में 60 फीसदी को वैक्सीन नहीं लगी थी या उन्हें वैक्सीन की केवल एक डोज लगी थी. हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी कई बार ये बात कह चुके हैं कि मरने वालों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है या फिर वे किसी अन्य बिमारी से भी ग्रस्त हैं.
इसे भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)