Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 965 नए केस, एक मरीज की मौत
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 965 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार को 1009 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हुई है.
Delhi Corona News: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 965 नए केस दर्ज किए गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही इस दौरान 635 लोग इलाज के बाद रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2970 है और संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 4.71 फीसदी है. बुधवार को राजधानी में कोरोना के 1009 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. न सिर्फ अनिवार्य किया गया है बल्कि बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपये का प्रावधान किया गया है. कोरोना के मामलों में लगातार कमी के बाद मास्क की अनिवार्यता और फाइन को खत्म कर दिया गया था लेकिन इसे दोबारा से शुरू कर दिया है.
इस बीच गुरुवार 21 अप्रैल 2022 से दिल्ली के सभी सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-59 साल के पात्र लोगों को मुफ्त में एहतियाती खुराक मिलनी शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार ने अपने एक आदेश में इस बात की जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर मुफ्त में पात्र लोगों को एहतियाती खुराक लगाई जाएगी. इस डोज के लिए निजी अस्पतालों में लोगों को 386 रुपये देने पड़ रहे हैं.
दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में जिन सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई उनमें से अधिकतर में ओमीक्रोन का सब-वैरिएंट बीए.2.12 सामने आया है और शहर में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे यह एक वजह हो सकता है. सूत्रों ने गुरुवार को यह बात कही. हालांकि भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इनसाकॉग) के एक सूत्र ने दावा किया कि ओमीक्रोन के स्वरूप से व्युत्पन्न बीए.2.12.1 भी दिल्ली के कुछ नमूनों में पाया गया है जिसे अमेरिका में मामलों में हालिया वृद्धि की वजह बताया जा रहा है. लेकिन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दिल्ली के कुछ नमूनों में यह पाया गया है.
Delhi Corona News: अगर पैरेंट्स ने नहीं ली है वैक्सीन तो बच्चों के लिए हो सकता है खतरा- एक्सपर्ट