Delhi Coronavirus Case: दिल्ली में कोरोना के संक्रमित मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, पिछले एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट में भी काफी बढोतरी हुई है. इस हफ्ते 1 अगस्त से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तों पिछले दो दिनों में कोरोना के 2 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. 


1 अगस्त: दिल्ली में 1 अगस्त यानी सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 822 नए केस सामने आए थे. इस रिपोर्ट के अनुसार इस दिन दो मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई थी और इस दौरान 11.41 फीसदी रहा.


2 अगस्त: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दिन 10.63 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 1506 कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आए थे. मंगलवार को जारी हुई इस रिपोर्ट के अनुसार तीन मरीजों की मौत हुई है और 771 मरीजों ने कोरोना को मात दी.


Delhi News: तिरंगा अभियान पर CM केजरीवाल की अपील- '14 अगस्त को शाम पांच बजे झंडे के साथ राष्ट्रगान गाएं'


3 अगस्त: वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 2000 से अधिक नए केस दर्ज किए गए है. मंगलवार को जारी हुए दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 2073 नए कोरोना केस मिले. इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है और पॉजिटिविटी रेट 11.64 प्रतिशत दर्ज किया गया.


4 अगस्त: इसके साथ ही गुरुवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए मामले सामने आए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 11.84 प्रतिशत दर्ज किया गया और कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है.


Delhi News: दिल्ली में पतंग उड़ाने पर रोक लगाने से हाई कोर्ट ने किया इंकार, कहा- ये सांस्कृतिक गतिविधि