Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के एक हजार से कम नए केस, पॉजिटिविटी रेट 7.08 फीसदी हुई
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के 928 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.08 फीसदी हो गई है.
Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस के 928 नए केस सामने आए हैं और तीन लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई है. इस दौरान 1466 कोरोना मरीजों ने इस वायरस को मात भी दी है. राजधानी में अब कोविड 19 के 5054 एक्टिव केस हो गए हैं.
234 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 7.08 फीसदी हो गई है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी 3892 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 234 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. राजधानी दिल्ली में 89 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि 70 कोविड-19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 17 मरीज ऐसे हैं जो वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल भर्ती कोरोना मरीजों में से 194 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि 40 पेशेंट्स दिल्ली से बाहर के हैं.
Delhi reports 928 fresh Covid-19 infections today; Active cases at 5,054; Positivity rate reduces to 7.08% pic.twitter.com/32BfqdgCV7
— ANI (@ANI) June 22, 2022
इतनी हुई कुल संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को कुल 13,099 जांच की गई थी. इन नए मामलों के साथ, दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,24,532 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,239 हो गई है. विभाग ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 9,491 बेड में से केवल 263 पर मरीज भर्ती हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में बेड खाली पड़े हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Encroachment Drive: दिल्ली में फिर चला MCD का बुलडोजर, ITO के पास अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई