Republic Day: देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं 73वें गणतंत्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रपति भवन में मंगलवार की शाम सैकड़ों ड्रोन ने एक साथ मिलकर अलग-अलग आकृतियां बनाई. विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए एक भाग पूर्वाभ्यास के रूप में कुल 1,000 मेड इन इंडिया ड्रोन ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने कार्यक्रम को और अधिक देशभक्तिपूर्ण बनाने के प्रयास में बीटिंग रिट्रीट समारोह में देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगो' को शामिल किया था. भारतीय रक्षा अधिकारियों द्वारा साझा किए गए समारोह के विवरण के अनुसार भजन 'एबाइड विद मी' को कार्यक्रम से हटा दिया गया है.
राष्ट्रपति करेंगे कार्यक्रम की अगुवाई
बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव की अंतिम रूप का प्रतीक है, जिसमें भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. गणतंत्र दिवस परेड 2022 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव को चिह्नित करने के लिए भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और कई अनूठी पहलों को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज 73वें गणतंत्र दिवस मनाने में देश का नेतृत्व करेंगे.
राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अभेद्य किलेबंदी की गई है. परेड पर मंडरा रहे आतंकी खतरे के बीच विजय चौक से लेकर लालकिले तक, परेड के पूरे रास्ते को छावनी में तब्दील किया गया है. दिल्ली पुलिस के 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर को परेड की सुरक्षा की कमान दी गई है. दिल्ली पुलिस के 27 हजार 723 जवानों, कमांडो, शार्पशूटर को परेड को सुरक्षा में तैनात किया गया है. इन जवानों को असिस्ट करने के लिए 65 कंपनी परमिट्री फोर्स भी लगाई गई है. वहीं आतंकियों और उपद्रवियों को काबू करने के लिए 200 एन्टी सबोटाज टीम लगाई गई है. NSG की स्पेशल टीम भी परेड स्थल के आस-पास सुरक्षा में तैनात की गई हैं ताकि किसी भी खतरे को खाक में मिलाया जा सके. खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ें-
‘…दुनिया में एक रिकॉर्ड है’, दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा