Republic Day 2022: सुरक्षा के लिहाज से लाल किला 22 से 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर लाल किले को 22 से 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद रखा जायेगा. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कहा इसके लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
New Delhi: 73वें गणतंत्र दिवस में हफ्ते भर से भी कम समय रहा गया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, ऐतिहासिक लाल किला 22 से 26 जनवरी तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा, “गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, लाल किला सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.”
In view of Republic Day, the Red Fort shall remain closed for public and general visitors from January 22, 2022 to January 26, 2022, due to security reasons.#DelhiPolice#RepublicDay2022@CPDelhi @ASIGoI
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) January 19, 2022
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए किये हैं यह इंतेजाम
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि, "गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं और आतंकवाद रोधी उपाय करते हैं, खासकर राष्ट्रीय महत्व के किसी भी कार्यक्रम से पहले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हाल में पंजाब में हुई चूक का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बल ज्यादा मुस्तैद है ताकि राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की कोई घटना नहीं हो.
अब 23 जनवरी से ही शुरू होगा गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस अब हर साल 24 के बजाय 23 जनवरी से मनाया जाएगा. इसमें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल किया गया है. हम आपको बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है. गणतंत्र दिवस समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी शामिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. मोदी सरकार ने पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी. अब इस तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मलित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: