NewDelhi: 73वें गणतंत्र दिवस में हफ्ते भर से कम दिन बचे हैं. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भारत गणतंत्र दिवस की रिहर्सल जारी है. रिहर्सल को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए, दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक राजपथ के साथ कई रास्तों को बंद रखा जाएगा. पिछले साल की तरह इस बार भी परेड का रूट छोटा होगा. 


परेड रिहर्सल का यह होगा रूट 
रिहर्सल इस साल 17 जनवरी से शुरू हो कर 21 जनवरी तक चलेगी. आज परेड रिहर्सल का अंतिम दिन है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर दी गयी जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. परेड का रास्ता विजय चौक से राजपथ तक सी-हेक्सागन तक होगा. परेड को बगैर किसी रुकावट के जारी रखने के लिए राजपथ-रफ़ी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मानसिंह रोड और राजपथ- सी-हेक्सागन पर यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है.  यह पाबंदी सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे तक होगा.






 


एडवाइजरी में यात्री इन रुट्स से सफ़र करने की दी गयी है सलाह 



  • एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को यह भी सुझाव दिया है कि, यात्री लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड से रिंग रोड (आश्रम चौक-सराय काले खान-आई पी फ्लाईओवर-राजघाट) का इस्तेमाल करके उत्तर से दक्षिण और इसके विपरीत वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.


 



  • अरबिंदो मार्ग- सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्ग- कौटिल्य मार्ग- सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- आरएमएल- बाबा खड़क सिंह मार्ग, पृथ्वी राज रोड से- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड और बुरफखाना-आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुइयां रोड-हनुमान मूर्ति-वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं का रास्ता भी अपना सकते हैं.


 



  • यात्रियों को रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्ग- पंचशील मार्ग- साइमन बोलिवर मार्ग- अपर रिज रोड- वंदे मातरम मार्ग से भी जाने की सलाह दी गई है.  


 



  • वह लोग जो केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस से साउथ की तरफ आने वालों को मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग/ बाबा खड़क सिंह मार्ग या रिंग रोड-वंदे मातरम मार्ग-लिंक रोड- पंचकुइयां रोड या रिंग रोड- सरदार पटेल मार्ग- 11 मूर्ति- मदर टेरेसा क्रिसेंट-आर/ ए आरएमएल- नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग अपना सकते हैं.


 



  • वह यात्री जो विनय मार्ग, शांति पथ से नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले लोग सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- आर/ए आरएमएल- बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, आज से होगी बारिश और चल रही है जहरीली हवा, AQI 400 के पार


Coronavirus Updates: कोरोना की देश में फिर बेलगााम रफ्तार, महाराष्ट्र-केरल में 46 हजार तो दिल्ली में 12 हजार कोविड-19 के नए मामले, जानें देशभर का हाल