Delhi: ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए सिफारिश पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन जेल के अधिकारी सस्पेंड
Sukesh Chandrasekhar News: दिल्ली के मंडोली जेल के आरएमओ आर राठी को 28 फरवरी को उनके रिटायरमेंट के दिन निलंबित कर दिया गया. उन पर ठग सुकेश को घड़ी के लिए सिफारिश करने का आरोप है.

Sukesh Chandrasekhar Mandoli Jail News: दिल्ली की मंडोली जेल के अस्पताल में तैनात रेजिडेंट मेडिकल अफसर (RMO) आर. राठी को उनके रिटायरमेंट के दिन ही निलंबित कर दिया गया. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन ने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि उन्होंने बिना सीनियर अधिकारियों की अनुमति के ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) को कलाई की घड़ी पहनने की सिफारिश की थी.
बता दें कि आर. राठी लगभग पिछले ढाई साल से जेल अस्पताल में RMO के पद पर तैनात थे. वहीं सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है.
28 फरवरी को RMO को किया गया था सस्पेंड
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, आरएमओ राठी को 28 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था, और बताया ये जा रहा है कि तिहाड़ प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि आखिर राठी के ऐसा करने का कारण क्या था.
सुकेश चंद्रशेखर की बैरक में पहले से मौजूद थी घड़ी
सूत्रों के अनुसार, जिस बैरक में सुकेश को रखा गया है, वहां पहले से ही दीवार घड़ी लगी हुई है. ऐसे में कलाई घड़ी पहनने देने की सिफारिश ने जेल प्रशासन का ध्यान खींचा और आर. राठी पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई.
पूराना है सुकेश और विवादों का नाता
सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपने कथित रिश्तों और उन्हें दिए गए महंगे गिफ्ट को लेकर पहले भी चर्चा में रहा है. उसके खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. इसी मामले में वह तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद है.
तिहाड़ प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इस मामले में कोई और अधिकारी भी संलिप्त था. इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा नियमों को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
