G20 Summit: जी20 बैठक के दौरान दिल्ली में बढ़ जाएगी 5G की स्पीड, कॉल ड्रॉप की समस्या से भी मिलेगा निजात!
G20 Summit in Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम आने वाले आंगतुकों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क की स्पीड में भी सुधार किया जा रहा है.
Delhi News: जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली (Delhi) सजधज कर तैयार है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके रहने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, इस दौरान उन्हें बेहतर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिवटी (Mobile Network Connectivity) उपलब्ध कराने की दिशा में भी अहम प्रयास किए जा रहे हैं. मेहमानों को इंटरनेट निर्बाध मिले और कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से यह कहा गया है कि राजधानी में 5जी नेटवर्क में सुधार के लिए काम किया जा रहा है.
ऐसे वक्त में जब दिल्ली जी20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा तो आम दिल्ली वासियों को भी अगले कुछ सप्ताह 5जी (5G) की और बेहतर सुविधा मिलेगी और कॉल ड्रॉप की समस्या भी उनके लिए भी कम हो जाएगी. बताया जा रहा है कि स्पीड में सुधार की मुख्य वजह दिल्ली में बेस स्टेशनों की बढ़ती संख्या है जो कि पहले से लगभग दोगुनी हो गई हैं. पहले यह संख्या 5,718 थी जो कि बढ़कर 10,662 हो गई है.
आयोजन स्थल पर मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा
दिल्ली में 5 जी की सर्विस इसी साल लॉन्च हुई है. इसके बाद लाखों लोग अब 5जी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. दिल्ली में जन घनत्व ज्यादा होने के कारण स्पीड दूसरे शहरों की तुलना में कम है इसलिए जी20 सम्मेलन और उस दौरान आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए इसको लेकर खास तैयारी की गई है. जी20 शिखऱ सम्मेलन का आय़ोजन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा. इस दौरान आयोजन स्थल पर पहुंचने वाले लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.
राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें भारत समेत दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह सम्मेलन भारत के लिए इसलिए अहम है क्योंकि भारत पहली बार इस ग्रुप की अध्यक्षता कर रहा है.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: दिल्ली मेट्रो के 39 स्टेशनों के गेट को बंद करने के आदेश को लिया गया वापस, पढ़ें पूरी जानकारी