Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली और इसके निवासियों को प्रदूषण से बचाने की कवायद में दिल्ली सरकार विभिन्न उपायों को अपना रही है. जिसके तहत कई तरह की सख्तियां भी लागू की जा रही हैं, ताकि बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से आज पूर्व घोषित अभियान, 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' की शुरुआत की गई है. पर्यावरण मंत्रालय की पहल पर ITO चौराहे से इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसे चरणबद्ध तरीके से दिल्ली के सभी व्यस्त रेड लाइट पर चलाया जाएगा.


ITO चौराहे से शुरू हुआ अभियान


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की इस बार यह अभियान जनता की भागीदारी से चलाया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज ITO चौराहे से की गई है. वहीं, 28 को बाराखंभा और 30 अक्तूबर को चंदगीराम अखाड़ा चौराहा और 02 नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में इसे चलाया जाएगा. इस अभियान को स्थानीय विधायक, पार्षद, RWA, ईको क्लब और पर्यावरण मित्र के सदस्यों की सहायता से चलाया जा रहा है और लोगों को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है, ताकि यह अभियान सफल हो सके.


पर्यावरण को बचाने में योगदान दें- गोपाल राय


मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा की रोजमर्रा की जिंदगी में हर इंसान प्रत्येक दिन 10 से 15  ट्रैफिक सिग्नल से गुजरता है. जहां रेड लाइट होने के बावजूद, आदतन लोग गाड़ी के इंजन को ऑन ही रखते हैं. इस तरीके से हर दिन एक इंसान लगभग आधे घंटे तक ईंधन को अनावश्यक जलता है. जिससे न केवल वायु प्रदूषण फैलता है बल्कि ईंधन की भी बर्बादी होती है. इस अभियान से न केवल वायु प्रदूषण में कमी आ सकती है, बल्कि इससे लोगों के पैसे भी बचेंगे, जो वे ईंधन को बेवजह जलकर बर्बाद कर देते हैं. उन्होंने कहा की हम अपनी आदतों में छोटे से बदलाव से पर्यावरण को बचाने में अपना सकारात्मक योगदान दे सकते हैं. यही वजह है की इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है और दिल्ली वासियों से अपेक्षा है कि वह इसमें सहयोग करेंगे.


भाजपा ने बताया घिसा-पिटा फॉर्मूला, कहा नहीं हो रहा दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रित


वहीं दिल्ली बीजेपी (BJP) वरिष्ठ प्रवक्ता ने इस अभियान को लेकर आप (AAP) पर हमलावर होते हुए कहा की मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हर साल की तरह प्रदूषण रोकने के नाम पर घिसा पिटा फार्मूला “रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ” लागू करते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. इसे लेकर बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के उन दावों की कलई खुलती नजर आ रही है कि जिसमें वो कह रहे हैं कि केजरीवाल सरकार देश की एक मात्र सरकार है जो साल भर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है, वहीं उनके इस बयान के विरोध में एक निजी चैनल के एक पत्रकार की एक खबर दिखाई गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने वाली स्मॉग टॉवर खुद ही बीमार है और पिछले 8-9 महीनों से काम नहीं कर रही है.


ये भी पढ़ें: राज्यस्थान में गोविंद सिंह डोटासरा पर ED का छापा, दिल्ली के मंत्री ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 'हर तरीके से...'