Delhi Open Space Dining Restaurant: दिल्ली (Delhi) के 200 रेस्तरां और भोजनालयों को छतों के साथ-साथ उनसे जुड़े खुले स्थानों में खाना परोसने के लिए एमसीडी (MCD) की ओर से गुरुवार को लाइसेंस जारी किया गया. बताया जाता है कि अपने ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए दिल्ली के रेस्तरां और भोजनालयों के मालिकों ने बहुत लंबे समय से ओपन स्पेस डाइनिंग की अनुमति के लिए आवेदन कर रखा था, जिस पर एमसीडी ने गुरुवार को अपनी मुहर लगा दी है.
एमसीडी की तरफ से अनुमति मिलने के बाद रेस्तरां और भोजनालय लोगों को खुले में खाना खिला सकते हैं. एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया, "अब तक दिए गए लाइसेंस में से 155 ओपन-स्पेस डाइनिंग के लिए हैं और शेष 45 टेरेस डाइनिंग के लिए हैं." दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर खुली में खाने की जगहों वाले भोजनालयों को दिल्ली फायर ब्रिगेड से किसी अतिरिक्ति प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में कांग्रेस का वादा- जीत मिली तो गरीबों को देंगे RO वाटर प्यूरीफायर
संगीत और लाइव परफॉर्मेंस की नहीं होगी इजाजत
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, "एमसीडी ने खाने के लिए खुली जगह और छत के उपयोग के लिए लाइसेंस देने की मंजूरी दे दी है. पहले के सभी आदेशों के रद्द करते हुए अब खुली जगहों और छतों पर भोजन परोसने की अनुमति है. खाना परोसने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जगह को स्थायी और अस्थाई रुप से कवर नहीं किया जाएगा, जबकि फास्ट फूड स्टॉल, आइसक्रीम पार्लर, पान और बीड़ी स्टॉल आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी. यही नहीं किसी भी तरह के संगीत और लाइव परफॉर्मेंस की इजाजत नहीं दी जाएगी." आदेश के मुताबिक रेस्तरां पर इंटिंग हाउस की मौजूदा कैपिसिटी की शर्त लागू रहेगी. क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.