रिटायर्ड आर्मी अफसर का डेबिट कार्ड चोरी कर निकाले 2 लाख! पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
Delhi News: नई दिल्ली में सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल विनोद सहगल का डेबिट कार्ड चोरी हो गया और इससे होने के बाद उनके कार्ड से दो दिन के अंदर 1.87 लाख निकाले गए. पुलिस ने जांच कर चोरों को गिरफ्तार किया.
Delhi Crime News: दिल्ली में इंडियन आर्मी के एक रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ा स्कैम हो गया. यहां सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल विनोद सहगल का डेबिट कार्ड बदमाशों ने चुरा लिया. इतना ही नहीं, उनके खाते से एक लाख 87 हजार रुपये भी निकाल लिए गए. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया है.
डीसीपी नई दिल्ली के मुताबिक, 2 नवंबर 2024 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल विनोद सहगल ने बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन में ई-एफआईआर संख्या 80125700/2024 दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनका एचडीएफसी डेबिट कार्ड बंगाली मार्केट, नई दिल्ली से चोरी हो गया. चोरी किए गए कार्ड का उपयोग करके 1 नवंबर और 2 नवंबर के बीच धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 1,87,000/- रुपये की ट्रांसजेक्शन भी की गई है.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में एसआई शुभांगी और एचसी जगदीश कुमार की एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके. जांच के दौरान पता चला कि चोरी किए गए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लोक नायक भवन और खान मार्केट के एटीएम में किया गया था. शिकायतकर्ता के खाते से कुल 1,87,000 रुपये धोखाधड़ी से निकाले गए.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ा
इन एटीएम से सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के माध्यम से, जांच करने वाली टीम ने धोखाधड़ी में शामिल दो व्यक्तियों की पहचान की. इसके बाद, स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र की गई और टीम ने संदिग्धों में से एक को उसके ठिकाने पर ट्रैक किया और छापेमारी की. छापेमारी में आरोपी अल्बर्ट पीटर को पकड़ा गया. लगातार पूछताछ के दौरान उसने शिकायतकर्ता का पूर्व ड्राइवर होने और उसका डेबिट कार्ड और पासवर्ड चोरी करने की बात कबूल की.
इसके बाद, पीटर ने अपने साले सनी की मदद ली और कई एटीएम से धोखाधड़ी से पैसे निकाले. चोरी के बाद, पीटर ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और छिप गया. पीटर के कहने पर, टीम ने उसके साले सनी को भी गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता ने भी अल्बर्ट पीटर की पहचान की।
इस मामले में पकड़ा गया आरोपी बीते 6 साल से रि.आर्मी ऑफिसर के ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था. वह पंडारा पार्क में NDMC क्वार्टर में रहता है. वहीं आरोपी सनी राज नगर पालम कॉलोनी दिल्ली का रहने वाला है. वह शादी में डेकोरेटर का काम करता है.
यह भी पढ़ें: मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान को दिल्ली HC ने इस मामले में दिया प्रोटेक्शन, नहीं हो सकती गिरफ्तारी