Delhi News: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) के रिटायर्ड कर्मचारियों ने छह महीने की पेंशन न मिलने पर साल 2023 के आखिरी महीनों में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. इसके साथ ही उनका कहना था कि पेंशन नहीं मिलने की वजह से उनका घर चलना भी मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं बुढ़ापे के कारण आने वाली बीमारियों का इलाज करवाने में भी उन्हें परेशानी हो रही है.


इस दौरान पिछले महीने जनवरी में एबीपी न्यूज ने पब्लिक इंटरेस्ट कार्यक्रम के तहत इस खबर को कवर किया था. अब इसका असर यह हुआ कि, पेंशनधारियों के अकाउंट में पेंशन की राशि आना शुरू हो गई है. 


 






दरअसल,  दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के सेवानिवृत्त  21,000 कर्मचारियों के सितंबर से जनवरी तक के लंबित पेंशन के भुगतान के लिए लगभग 650 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इसके लिए डीटीसी सेवानिवृत कर्मचारी संघ ने एबीपी न्यूज को पत्र लिख धन्यवाद किया है. बता दें पत्र में लिखा गया है कि '15 दिसंबर को पब्लिक इंटरेस्ट कार्यक्रम में रात 9 बजे जगविंदर पटियाल द्वारा डीटीसी के 21000 पेंशनधारियों को पिछले पांच माह से पेंशन का भुगतान न होने से संबंधित खबर को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया था.'




पत्र में कही ये बात
दिल्ली सरकार ने 15 दिसंबर को ही विधानसभा में पेंशन के लिए 650 करोड़ रुपये जारी किया. इसके बाद उपराज्यपाल की स्वीकृति के बाद 6 फरवरी से पेंशनधारियों के अकाउंट में पेंशन की राशि आना शुरू हो गई. अब जबकि 6 महीने तक की पेंशन जनवरी तक लंबित हो गई थी, तब 24 जनवरी को अगस्त 2023 की और सितंबर से जनवरी 2024 तक की सभी पेंशन का भुगतान कल 8 फरवरी 2024 को हो गया है. इसके लिए हमारा संगठन आपके चैनल को बहुत धन्यवाद करता है, क्योंकि केवल आपके चैनल द्वारा ही हम बुजुर्गों की समस्या प्रसारित की गई थी.'



ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण का काम 95 प्रतिशत पूरा, जानें कब से रफ्तार भर सकेंगी गाड़ियां?