Delhi Murder Case: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में शनिवार सुबह एमटीएनएल के 72 वर्षीय सेवानिवृत्त मैकेनिक की उसके ही बेटे ने संपत्ति विवाद को लेकर चाकू गोद कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गौतम ठाकुर का छोटा बेटा महेश ठाकुर कथित तौर पर इस बात से नाराज था कि उसके पिता उसके बड़े भाई को संपत्ति खरीदने में मदद कर रहे थे.


पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक महेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे पता चला कि उसके पिता उस घर को बेचने की योजना बना रहे थे, जहां परिवार वर्तमान में रहता है. इतना ही नहीं, उसके पिता अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर यह योजना बना रहे थे, लेकिन उन्होंने उसे इसकी भनक नहीं लगने दी.


महेश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने दो साल पहले भी कुछ संपत्ति बेची थी और उससे मिले रुपयों से उन्होंने अपने बड़े बेटे को न्यू अशोक नगर में एक संपत्ति खरीदने में मदद की थी लेकिन महेश के हाथ कुछ नहीं लगा था.


महेश ने खुद को ठगा सा महसूस करते हुए अपने पिता की हत्या की योजना बनाई. योजना के मुताबिक उसने पिता की हत्या की घटना को उस समय अंजाम दिया, जब परिवार के बाकी लोग सो रहे थे.


घटना के समय सभी थे घर में  मौजूद


डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक 2012 में एमटीएनएल से सेवानिवृत्त हुए गौतम अपने दो बेटों और उनके परिवारों के साथ घर की पहली मंजिल पर रह रहे थे. गुप्ता ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि महेश ने शुरू में खुलासा किया था कि उसने घटना के तुरंत बाद दो लोगों को घर से बाहर जाते देखा था, लेकिन इसकी पुष्टि की जा रही है. 


अरोपी ने कबूला जुर्म


डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के अनुसार हत्या की शुरुआती जांच के दौरान महेश के बयान में कई विसंगतियां और उसकी कहानी में झोल पाई गईं. उसके बाद पुलिस का शक उस पर गहरा गया. सख्ती से पूछताछ के दौरान महेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. 


जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम कॉरिडोर पर इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा मेट्रो का सुहाना सफर, इन्हें मिलेगा लाभ