Delhi-Rewari Local Trains News: दिल्ली से रेवाड़ी के बीच में चलने वाली लगभग डेढ़ दर्जन लोकल ट्रेनों को 15 से 18 अप्रैल के लिए रद्द कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिजवासन स्टेशन (Bijwasan Station) के पास ट्रैफिक ब्लॉक होने की वजह से लोकल ट्रेन इन रूटों पर नहीं चल पाएगी. ऐसे में इन ट्रेनों को निर्धारित समय के लिए रद्द किया गया है. इन ट्रेनों के रद्द होने से नियमित तौर पर लोकल ट्रेनों में दिल्ली से रेवाड़ी के लिए सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
15 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच में दिल्ली से रेवाड़ी रूट पर चलने वाली अट्ठारह लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रैफिक ब्लॉक होना इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है. इसमें 04351, 04352, 04470, 04433, 04500, 04434, 04042 04041 अन्य संख्याओं की गाड़ियां शामिल हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित नियमित तौर पर इन लोकल ट्रेनों में दिल्ली से रेवाड़ी रूट तक के लिए सफर करने वाले यात्रियों होंगे जो विशेष तौर पर अपने व्यापार और नौकरी के लिए दिल्ली की इस रूट पर सफर करते हैं. वैसे निर्धारित दिनों के बाद नियमित तौर पर इन रूटों पर लोकल ट्रेन फिर से चलने लगेगी.
बढ़ेगी नियमित यात्रियों की दिक्कतें
दिल्ली से रेवाड़ी तक के बीच में लोकल ट्रेनें रद्द होने की वजह से नियमित यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में यात्रियों को यात्रा करने से पहले पूरे जानकारी लेकर घर से निकलनी चाहिए. इसको लेकर उन्हें अन्य यातायात व्यवस्था के तहत अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंचना होगा, जिससे उन्हें सफर करने में अब ज्यादा खर्च निर्वहन करना पड़ेगा. वैसे निर्धारित दिनों के बाद फिर से इन रूटों पर लोकल ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi: महिला ने कारोबारी की हत्या कर लिखा- 'आप एक नाइस पर्सन हैं, सॉरी...', जानें- आखिर आरोपी ने ऐसा क्यों किया?