Congress Candidate List Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से कांग्रेस दिल्ली दंगों की आरोपी इशरत जहां को उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इशरत की पैरवी की.


इशरत जहां ओखला सीट से विधायक और राज्यसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज हाशमी की बहू हैं. 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोप में इशरत गिरफ्तार हुई थीं. 


राहुल गांधी ने क्या कहा?


सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज (मंगलवार, 24 दिसंबर) की बैठक में ओखला सीट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने ओखला विधानसभा सीट को लेकर कहा की इशरत अपनी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से मेहनत कर रही हैं और जेल तक गई हैं तो उनको टिकट देना चाहिए.


हालांकि ओखला सीट पर कांग्रेस सीईसी ने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है लेकिन राहुल गांधी की पैरवी के बाद इशरत जहां का टिकट पक्का माना जा रहा है. इशरत जहां 2012 में कांग्रेस के टिकट पर जगतपुरी से पार्षद चुनी गईं थीं.


इससे पहले ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के प्रमुख आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है.


अरीबा खान भी हैं दावेदार


इशरत के अलावा ओखला सीट से कांग्रेस की प्रमुख दावेदार वार्ड पार्षद अरीबा खान हैं, जो पूर्व विधायक आसिफ खान की बेटी हैं. अरीबा खान केरल के राज्यपाल आरीफ मोहम्मद खान की भतीजी हैं.


ओखला सीट पर किसकी होती रही है जीत?


ओखला सीट से इस समय आम आदमी पार्टी (आप) के अमानतुल्ला खान दो बार से विधायक हैं. इस बार भी आप ने अमानतुल्ला खान को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है.


2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के आसिफ मोहम्मद खान ने जीत दर्ज की थी. 2009 के उप-चुनाव में आसिफ मोहम्मद खान आरजेडी के टिकट पर लड़े और जीत दर्ज की. इससे पहले 1993, 1998, 2003 और 2008 के चुनाव में परवेज हाशमी विधायक चुने गए.


दिल्ली दंगों में IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस को नोटिस, ताहिर हुसैन ने लगाई थी याचिका