Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ने लगी कोविड की रफ्तार, एक दिन में सामने आए 1,011 नए केस
दिल्ली में कोविड संक्रमण थम नहीं रहा है, सोमवार को 24 घंटों में राजधानी दिल्ली के अंदर 1011 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इस समय दिल्ली के अंदर कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 4168 है.
दिल्ली में कोविड संक्रमण के केसों में हर रोज वृद्धि हो रही है.पिछले कई दिनों से दिल्ली में हर रोज एक हजार से उपर केस निकल रहे हैं, सोमवार को भी दिल्ली में एक हजार से उपर केस निकले. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 15742 कोविड टेस्ट हुए जिसमें से 6.42 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 1011 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में एक मरीज की कोविड से मौत भी हुई है और 817 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इस समय दिल्ली के अंदर सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,168 है.
दिल्ली में प्रतिदिन कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि रविवार के मुकाबले कोविड के मरीजों की संख्या कम हुई है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है. क्योंकि रविवार को 1,083 नए कोविड मामले सामने आए थे और इस दौरान कोविड के केसों का पॉजिटिविटी रेट 4.48 प्रतिशत था और एक मरीज की मौत भी हई थी. वहीं रविवार को 72 केस कम हुए हैं लेकिन 2 प्रतिशित पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है.
दिल्ली में सोमवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस समय 3067 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके साथ ही 90 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली में इस समय कोविड अस्पताल में 9379 बेड हैं जिनमें से 1.21 प्रतिशत बेड पर मरीज हैं. वहीं कोविड हेल्थ केयर में 136 बेड हैं जो सभी खाली हैं. दिल्ली में अब तक 37705789 लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका है. वहीं दिल्ली सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है.