दिल्ली में हुई बारिश से दो तीन तक गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से गर्मी काफी बढ़ने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली की भीषण गर्मी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली में फिर से हीट वेव चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है और हीटवेव 15 मई तक चलने के आसार हैं. 


दिल्ली की भीषण गर्मी के बीच सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि अब तापमान में तेजी से इजाफा होगा और दिन भर तेज धूप निकलने के चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा.


Delhi Liquor: दिल्ली में 1 जून से मिलेगी सस्ती शराब, जानिए- केजरीवाल सरकार ने क्या लिया है फैसला


दिल्ली में मंगलवार के दिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही बुधवार से गर्म लू चलेने के आसार हैं और इस बढ़ते तापमान को देखते हुए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है और 15 मई तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में बढ़ते तापमान की वजह से कई इलाकों में गर्मी का स्तर काफी बढ़ गया है.