Rising Corona Cases: देश के कुछ राज्यों में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच केन्द्र सरकार ने दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana), महाराष्ट्र (Maharashtra) को मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में दिल्ली और चार राज्यों को ‘‘टेस्ट, ट्रेस, उपचार, वैक्सीनेशन और कोरोना गाइडलाइन के पालन’’ की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी. साथ ही पत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान में मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया.


पत्र में कही गई ये बात


पत्र में कहा गया, ‘‘यह आवश्यक है कि राज्य सख्त निगरानी बनाए रखें और कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए चिंता वाले स्थानों पर जरूरत पड़ने पर पहले ही कदम उठाएं.’ ’उन्होंने पत्र में कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई अब तक कोविड के प्रबंधन में हासिल उपलब्धि को परास्त कर देगी. गौरतलब है कि इन राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गयी.


Jahangirpuri में भी चलेगा बुल्डोजर! NDMC ने अतिक्रमण हटाने के लिए चिट्ठी लिखकर मांगे 400 पुलिसकर्मी


दिल्ली में कोरोना के मामले


राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 7 फीसदी के ऊपर पहुंच चुका है. पिछले करीब चार हफ्तों से दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी देखी गई है. पॉजिटिविटी रेट 1 से लेकर 7 फीसदी के ऊपर चला गया है. जिसे लेकर जल्द डीडीएमए की बैठक हो सकती है. जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.


Delhi News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले, कोविड के साथ जीना सीखना होगा