Delhi Road Accident Data: अब तो हर कोई के लिए सड़कों पर सफर करना तो आम बात है. लेकिन अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको सड़कों पर सफर करते वक्त विशेष सावधनी बरतने की जरुरत है. साल 2021 के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में सड़क हादसे में पैदलयात्री और बाइकर सबसे ज्यादा जान गंवाते हैं. 


पैदल सड़क हादसों का आंकड़ा
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2020 के मुकाबले 2021 में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है. साल 2020 में 4,178 सड़क हादसे दर्ज किए गए थे जबकि 2021 में 4,720 सड़क हादसे दर्ज हुए हैं. 2021 में हुए सड़क हादसों में 1,206 हादसे बहुत घातक साबित हुए हैं जबकि 2020 में 1,163 सड़क हादसे हुए थे. 2021 में पैदल चलने वालों का 497 सड़क हादसा हुआ है. जबकि पैदल सड़क हादसों में इसी साल 504 मौत हुई है. 2020 में 498 पैदल चलने वालों के सड़क हुए और 505 पैदल सड़क हादसों में मौत हुई है. 


दो पहिया वाहनों के हादसे
स्कुटर या बाइकर से 2021 में 458 सड़क हादसे हुए हैं. इस दौरान 471 मौत दो पहिया वाहनों से हुए सड़क हादसों में हुई है. हालांकि ये 2020 के आंकड़ों से ज्यादा है. तब 432 सड़क हादसे हुए थे जिसमें 441 मौत हुई थी. वहीं 2020 में सड़क हादसों में हुई मौत में 413 पुरूष और 28 महिलाएं थी. जबकि 2021 में सड़क हादसों के दौरान हुई मौत में 442 पुरूष और 29 महिलाएं हैं. 


अन्य वाहनों से हादसे
2021 में वाहनों से हुए सड़क हादसों में बसों से 17, प्राइवेट कार से 168 और भारी वाहनों से 135 हादसे हुए हैं. इनमें हादसों में बसों से 18, पाइवेट कार से 172 और भारी वाहनों से 146 मौत हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-इवन के नियम को भी खत्म करने प्रस्ताव


Delhi Covid News: कोरोना के तीसरी लहर की चपेट में आए बच्चे, दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या बढ़ी