Delhi News: दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) में नए साल की रात को अंजलि नाम की युवती को कार से टक्कर मारने के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि राजधानी से एक बड़ी वारदात सामने आ गई है. देश की राजधानी में एक तेज रफ्तार कार ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक उपनिरीक्षक को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. एसआई लटूर सिंह 31 जनवरी को रिटायर होने वाले थे. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.


पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे रिंग रोड पर राज घाट और शांति वन के बीच हुआ. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एसआई लटूर सिंह के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि वे 59 साल के थे और 31 जनवरी को रिटायर होने वाले थे. हादसे वाली रात वे चांदनी महल थाने में तैनात थे और घटना के वक्त वह ड्यूटी पर थे. लटूर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो शहर के दयालपुर इलाके में रहते हैं.


आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीसीपी ने कहा कि घटना से संबंधित एक सफेद हुंडई आई-10 कार को जब्त किया गया है. इसके साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक की पहचान 34 साल के शोकेंद्र के रूप में की गई है. शोकेंद्र हरियाणा के सोनीपत के नाहरी गांव का रहने वाला है. वह एक बैंक में काम करता है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दरियागंज थाने में आईपीसी की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें- BJP Meeting: बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी तय करेगी 2024 का एजेंडा, जानें क्या होगा प्लान