Delhi News: बाहरी दिल्ली के नंगली पूना इलाके में सोमवार सुबह एक कार के दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब बस, बस अड्डे पर खड़ी थी और कार इससे टकरा गयी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की पहचान पहचान ज्योति शर्मा (27), निशा (32) और जमना (62) के रूप में की गयी है.
कार में निशा का 18 महीने का बेटा भी सवार था जो घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि कार सुनील नामक व्यक्ति चला रहा था. पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले थे.
हिमाचल प्रदेश से जा रहे थे दिल्ली
पुलिस ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जा रहे थे और डीटीसी की बस मुखमेलपुर से आजादपुर की ओर जा रही थी. कार में तीन महिलाएं, एक बच्चा और चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे. बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि नंगली पूना के पास राजमार्ग यह हादसा हुआ जिसके बारे में सुबह 7.04 बजे पुलिस को सूचना मिली.
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "कार में सभी यात्री घायल पाए गए और उन्हें बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया और घायल चालक और बच्चे को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. कार के चालक को सिर में चोट लगी है." पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Parks In Delhi: दिल्ली के ये हैं सबसे फेमस पार्क, दोस्तों और कपल्स के लिए हैं बेस्ट डेस्टिनेशन
Mayapuri Flyover: दिल्ली के मायापुरी फ्लाईओवर की मरम्मत का काम जल्द होगा शुरू, टेंडर जारी