Delhi Bus Accident: दिल्ली के थाना बीएचडी नगर इलाके में नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर एक क्लस्टर बस डिवाइडर में जा घुसी और हादसे का शिकार हो गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. यह हादसा जय विहार नाला के पास हुआ.
जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
हादसे का शिकार हुई बस (संख्या नंबर DL1PD5864 ) के ड्राइवर रवि कुमार ने बताया कि उसे लगा कि कोई जानवर उसकी गाड़ी के आगे आ गया है, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. हादसे के बाद डिपो का सुपरवाइजर बस को डिपो ले गया. इस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में कोई यात्री नहीं था. इस हादसे को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
एक महीने पहले भी हादसे का शिकार हुई थी क्लस्टर बस
लगभग एक महीने पहले दिल्ली में एक और क्लस्टर बस हादसे का शिकार हुई थी. दिल्ली के खान मार्केट इलाके में यह हादसा हुआ था. एक क्लस्टर बस एक कब्रिस्तान की दीवार से टकरा गई थी. बस की वजह से करीब 10 कब्रें क्षतिग्रस्त हुई थीं.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं. क्लस्टर बस का एक बड़ा हिसा कब्रिस्तान की दीवार को तोड़ते हुए कब्रिस्तान में घुस गया था. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि यह क्लस्टर बस हुमायूं रोड से आ रही थी तभी अचानक ड्राइवर ने बस से अपना कंट्रोल खो दिया और बस सीधे कब्रिस्तान से जा टकराई. इस हादसे में बस का ड्राइव, कंडक्टर और बस में सवार मार्शल घायल हुए थे.
जनवरी महीने में भी दिल्ली के करोल बाग में एक क्लस्टर बस हादसे का शिकार हुई थी. यह हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ था. ब्रेक फेल होने के बाद बस सड़क के किनार लौहारों की झुग्गी-झोपड़ियों में घुस गई थी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: