(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Road Accident: दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत
दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर एक कार चालक ने एक साइकिल चला रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Road Accident: दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर रविवार को एक सड़क हादसे में साइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार चालक ने साइकिल चला रहे एक 50 वर्षीय व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल. कार चालक गंभीर रूस से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान गुरुग्राम निवासी शुभेंदु चटर्जी के रूप में हुई है.
पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया कि वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन को पीसीआर कॉल के माध्यम से एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. पुलिस जब महिपालपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची तो रोड के किनारे एक बीएमडब्ल्यू कार और एक स्पोर्ट्स साइकिल खड़ी मिली.अधिकारी ने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला कि कार का एक टायर फट गया था.कार को नियंत्रित करने के दौरान चालक ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी.घायल व्यक्ति को चालक द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.अधिकारी ने कहा कि हमने चालक को गिरफ्तार करने के बाद बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया है.आगे की जांच जारी है.
पुलिस ने किया विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक तरीके से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया और कार को दक्षिण दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया.
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में पेड़ से टकरा जाने के कारण एक कार सवार युवक की मौत हो गयी थी. 25 वर्षीय मृतक युवक की पहचान रोहित भाटी के तौर पर हुई थी. जोकि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद पॉपुलर था. मृतक युवक बुलंदशहर का रहने वाला था, और वो ग्रेटर नोएडा के ची सेक्टर में रहता था. गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाला भाटी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद लोकप्रिय था. रोहित के वीडियो पोस्ट करते ही उसपर हजारों की संख्या में लाइक्स और फॉलोअर्स आते थे.