Delhi Road Accident News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan) में स्कूटर डिवाइडर से टकराने से दिल्ली पुलिस के एक उप-निरीक्षक की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है. पुलिस ने मृतक की पहचान एन. के. पवित्रन के रूप में की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पवित्रन पूर्वी दिल्ली जिले की क्राइम ब्रांच में तैनात थे. 


दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक घटना शनिवार रात के करीब 10 बजकर 30 मिनट की है. जब पवित्रन ने अपने स्कूटर का संतुलन खो दिया. संतुलन खोने की वजह से वह प्रगति मैदान सुरंग के पास एक डिवाइडर से टकरा गए.


इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया था भर्ती


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना के बाद उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया." उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.


संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना


दिल्ली के प्रगति मैदान टनल के अंदर जिस समय यह घटना हुई उस समय एसआई पवित्रण लेन के दाहिनी हिस्से में सबसे अंतिम छोर पर स्कूटी से जा रहे थे. ठीक उसी समय उनका संतुलन बिगड़ गया और उनकी स्कूटी सेंट्रल डिवाइडर से टकरा गई. उसके बाद वो गिरकर टनल के बीच वाली लेन में आ गए. 


घटना की जांच में जुटी पुलिस


सूचना मिलने पर एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची. उस समय एन. के. पवित्रन  की हालत बहुत खराब थी. टनल में काम कर रहा मार्शल भी मौके पर पहुंच गया. उसने बताया कि घटना के समय एसआई एनके पवित्रण सांस ले रहे थे. हम लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल के लिए रवाना किया. इस मामले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है. अब दिल्ली पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है.


'महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन...', अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर क्या कुछ बोले संजय सिंह?