Delhi Road Accident News: दिल्ली में गुरुवार तड़के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल कार सवार युवकों में से एक ऐश्वर्या पांडे (19) की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में चार अन्य घायलों में से ऐश्वर्या मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. जिस युवक की मौत हुई है वह देशबंधु कॉलेज में बीए का छात्र था. 


दिल्ली के इस घटना में घायल केशव, ऐश्वर्या मिश्रा, कृष्णा और उज्ज्वल भी बीए के छात्र हैं. सभी युवक ऐश्वर्या पांडे की बर्थडे पार्टी सेलेब्रेट कर गुरुग्राम से वापस लौट रहे थे. 


हादसे की ये है वजह 


बताया जा रहा है कि सभी युवकों ने देर रात तक पार्टी में जमकर शराब पी और फिर तड़के घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर गाड़ी चला रहे ऐश्वर्या मिश्रा ने नशे की हालत में चलती गाड़ी में मोबाइल पर गाना बदलने की कोशिश की और वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा. संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सड़क के किनारे से जा टकराई और रेलिंग गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए आर-पार हो गई. 


इस घटना में वाहन में सवार सभी युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


पार्टी के लिए  किराए पर ली थी गाड़ी 


दिल्ली पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पीसीआर कॉल से शांति वन से गीता कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि लक्ष्मी नगर का रहने वाला ऐश्वर्या पांडेय (19) ने अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए 1500 रुपये में एक रात के लिए हुंडई वेन्यू गाड़ी किराए पर ली थी. 


गाड़ी में ऐश्वर्या पांडेय के साथ उसके दोस्त केशव और ऐश्वर्या मिश्रा (19) भी सवार था. जबकि साकेत और छतरपुर से इन्होंने कृष्णा (18) और उज्ज्वल (19) को साथ लिया और सभी गुरुग्राम स्थित पब जी टाउन गए. जहां देर रात तक पार्टी करने और शराब पीने के बाद वे क्लब से वापस घर जाने के लिए निकले थे. 


वापसी के दौरान जब वे गीता कॉलिनी फ्लाईओवर क्रॉस कर रहे थे, तभी गाड़ी चला रहे ऐश्वर्या पांडे ने मोबाइल पर गाना बदलने की कोशिश की, जिसमें उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के साइड रेलिंग से जा टकराई और ये हादसा हो गया. इस हादसे में ऐश्वर्या पांडे की इलाज के दौरान मौत हो गई.


Delhi News: एमसीडी नेता प्रतिपक्ष ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप, मृतकों के परिजनों के लिए की मुआवजे की मांग