Delhi Road Accident: दिल्ली में 24 घंटे में तीन दर्दनाक सड़क हादसे, कार-ट्रक के उड़े परखच्चे, 6 लोगों की मौत 7 घायल
Delhi Accident Case: देश की राजधानी में 24 घंटे के अंदर तीन दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिले. इन भीषण सड़क हादसों में लगभग 5 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं.
Delhi Road Accident: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार (3 मार्च) को 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन हादसे हुए. जिसमें छह साल के बच्चे समेत 5 से अधिक लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. पहली घटना शनिवार और रविवार के बीच की रात बदरपुर फ्लाईओवर पर हुई, जिसमें फरीदाबाद से ओखला के संजय कॉलोनी लौट रही एक ऑल्टो गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और डिवाइडर को तोड़ते हुए सडक की दूसरी तरफ जा पहुंची.
इसी दौरन सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑल्टो गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें गाड़ी में सवार सभी 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम तुरंत ही घायलों को लेकर एम्स ट्रॉमा अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने की मृत्यकों की पहचान
डीसीपी राजेश देव के मुताबिक, मृतकों की पहचान, दिनेश (24) संजू मजूमदार (38) और राज (21) के रूप में हुई है. जबकि घायलों में नीरज (18), अजीत (28), विशाल (28) और अंशुल (18) शामिल हैं. ये सभी ओखला के संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं. संजू मूल रुओ से त्रिपुरा का रहने वाला था, जबकि बाकी सभी यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं. संजू और दिनेश का कपड़ों का काम था और इस हादसे में घायल तीन लोग दिनेश के गोदाम में मशीन चलाने का काम करते थे, जबकि अंशुल दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है और उसके 10वीं बोर्ड का एग्जाम चल रहा है.
दरवाजे को काट कर घायलों को निकाला गया बाहर
डीसीपी ने बताया कि ये सभी सात लोग कार में सवार हो कर संजय कॉलोनी के ही रहने वाले देवी सिंह के फरीदाबाद में बने नए मकान के गृह-प्रवेश और उनके बेटे कौशल की सगाई समारोह में गए थे. जहां से रात को ओखला वापसी के दौरान बदरपुर फ्लाईओवर पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाईडर तोड़ कर सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गई. उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी एक पलटी मार कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और सभी लोग उसमें फंस गए. राजगीरों ने उन्हें निकालने की कोशिश की लेकिन वे कमायाबी नहीं हो पाए. इसी दौरान रात 12:48 बजे इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से गाड़ी की छत और दरवाजे को काट कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा.
जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकियों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, वहीं आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
संतुलन बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराई बाइक
दूसरी घटना सनलाईट कॉलोनी थाना इलाके के सराय काले खां स्थित इंद्रप्रस्थ पार्क के पास की है, जहां कल रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे में मृतकों की पहचान, राहुल और उनकी मां शांति देवी के रूप में हुई है. राहुल अपनी मां को लेकर सोनिया विहार स्थित अपनी नानी के घर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया.
सिर में गंभीर चोट आने से हुई मौत
डीसीपी राजेश देव ने बताया की रविवार सुबह करीब 9:30 बजे सनलाइट कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि सराय काले खां के आईपी पार्क के गेट नंबर 4 के पास एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस वालों को हरियाणा नंबर की क्षतिग्रस्त बाइक के साथ एक महिला और उनका बेटा घायल अवस्था में मिले. दोनों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मताबिक हादसे वाली जगह पर मौजूद रेहड़ी लगाने वाले शख्स ने बताया कि बाइक सवार शख्स का संतुलन बिगड़ गया था और बाइक डिवाइडर से जा टकराई. पुलिस के अनुसार दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. इस कारण उनकी मौत हो गई. जांच में पता चला कि राहुल अपनी मां के साथ फरीदाबाद से सोनिया विहार जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया. इस मामले में सनलाईट कॉलोनी थाने की पुलिस छानबीन कर रही है.
बाइक सवार को मारी टक्कर
वहीं एक तीसरे हादसे में, न्यू उस्मानपुर इलाके में एक तेज रफ्तार आरटीवी ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 6 साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान एडविक मिश्रा के रूप में हुई है. वहीं घायलों के एडविक के पिता मनीष मिश्रा और उसके दादा हरिभान दत्त शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी के गली नम्बर-6 में रहने वाले एडविक और उसके दादा को एडविक के पिता मनीष रविवार को किसी काम को लेकर घर से बाहर निकले थे.
शाम को घर लौटते समय जब वे पहला पुश्ता के पास पहुंचे थे तभी एक आरटीवी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बाइक दूर तक आरटीवी के साथ घिसटती चली गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरटीवी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: मीनाक्षी लेखी का टिकट कटने के बाद बांसुरी स्वराज ने की मुलाकात, कहा- 'मुझे उनका...'