Delhi Road Accident News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शाहदरा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे तीन दिहाड़ी मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को गंभीर चोट आई है और एक को मामूली चोट आई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 


यह घटना शाहदरा के गीता कॉलोनी इलाके के गांधी नगर के पुस्ता रोड पर गुरुवार की तड़के सुबह की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक कार फुटपाथ पर चढ़ी हुई है. इसके बाद घायल मजदूर सोनू (40 साल) और मोहम्मद इस्लाम (38 साल) और एक अन्य (पुलिस ने उसका नाम  नहीं बताया) को एसडीएन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई.


आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, तीनों मजदूर दिहाड़ी मजदूर थे. सोनू और इस्लाम दुर्घटना के समय फुटपाथ पर सो रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि इस्लाम का इलाज हो रहा है और एक मजदूर को मामूली चोट आई है. उन्होंने बताया कि कार चालक शास्त्री नगर निवासी राहुल कुमार (38 साल) को मौके से हिरासत में लिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के शांति वन के पास गुरुवार को ही एक तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर लगे रेलिंग में जा घुसी. रेलिंग पर लगा लोहे रॉड कार में घुस कर आरपार हो गया. इस भीषण हादसे में कार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.



Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगे में आरोपी बाप-बेटा बरी, बयान से मुकर गए थे गवाह, कोर्ट ने पुलिस की मानसिकता पर उठाए सवाल