Delhi Road: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश (Rain) के बाद जहां जलभराव की समस्या देखने को मिली है, तो वहीं बारिश के दौरान सड़कों की खस्ता हालत भी सामने आई है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी मुश्किल होती है. इसके साथ ही पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए भी सड़कों पर हुए गड्ढों से कई समस्याएं आती हैं. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने अपने प्रत्येक जोन में सड़कों की मरम्मत के लिए 2.50-2.50 लाख रुपये आवंटित किए हैं.

 

दिल्ली नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत करने के लिए 2.50 लाख रुपये की राशि आवंटित की है. कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए यह राशि आवंटित की है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि अच्छी सड़क प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. अच्छी सड़कें प्रदूषण को कम करने में मदद करती हैं और आवागमन सुगम होने से समय की भी बचत होती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम ने सड़कों के पैच मरम्मत के लिए प्री-मिक्स कोल्ड इमल्शन बिटुमेन की खरीद के लिए कार्यकारी अभियंता (रखरखाव) को 2.50 लाख रुपये आवंटित किए हैं.

 


 

दिल्ली नगर निगम के तहत आते हैं 12 जोन

 

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के तहत 12 जोन आते हैं, जिसमें पूरी दिल्ली में अलग-अलग सुविधाएं निगम की तरफ से दी जाती हैं. स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और साफ-सफाई को लेकर निगम काम करती है. इसी कड़ी में इन 12 जोन में जिन-जिन जगहों पर सड़कें टूटी हुई हैं और गड्ढे हो गए हैं, तो उन्हें भरने के लिए निगम की ओर से प्रत्येक जोन को ढाई लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.