Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई थाने के सामने रोड रेज (Delhi Road Rage Incident) ) के बाद निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास आरटीवी और मोटर साइकिल टच हुई थी. इसके बाद कहासुनी हुई और मोटर साइकिल सवार विशाल भाग कर पास ही स्थित नांगलोई थाने में चला गया. पुलिस ने उससे बाइक थाने लाने को कहा. उसका भाई साहिल मलिक जब मौके से बाइक लाने गया तो आरोप है कि घात लगाए आरटीवी वालों ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौत हो गई.
बता दें कि दिल्ली के नांगलोई थाने के पास बाइक चालक और मिनी बस ड्राइवर के बीच हुई झड़प के बाद नांगलोई इलाके में 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के चाचा ने बताया कि विशाल लगभग 5 बजे जिम के लिए निकला था. उसकी किसी बात पर RTV (रैपिड ट्रांजिट व्हीकल) बस चालक से कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर मौके भागा.
बस चालक ने चाकुओं से गोदकर कर दी हत्या
उन्होंने विशाल को नांगलोई मोड़ पर टक्कर मारकर गिराया और पीटा. वह अपनी बाइक छोड़ पास के थाने में भागा और पुलिस वालों से शिकायत भी की. चिंता की बात यह है कि नांगलोई थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की मदद नहीं की. उसने अपने भाई साहिल को फोन कर ये बात बताई. साहिल जब बाइक लेने गया तब बस चालक ने घात लगाकर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी.