Delhi Road Rage: नांगलोई में चाकूबाजी में मारे गए युवक के पिता बोले- 'हम इंसाफ चाहते हैं'
Nangloi Road Rage: बाइक सवार और आरटीवी चालक के बीच बस के बाइक से बस के छू जाने को लेकर विवाद हो गया. बस चालक ने साथियों को बुलाकर बाइक सवार की पिटाई कर दी. इसी विवाद में उसके भाई की जान चली गई.
![Delhi Road Rage: नांगलोई में चाकूबाजी में मारे गए युवक के पिता बोले- 'हम इंसाफ चाहते हैं' Delhi Road Raze Nangloi murder case victim father Shakeel Malik pleads for justice Delhi Road Rage: नांगलोई में चाकूबाजी में मारे गए युवक के पिता बोले- 'हम इंसाफ चाहते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/17f1f7c2cf4040eda6161e901fb0f3b31675960925079129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Road Rage In Nangloi: राजधानी दिल्ली के नागलोई इलाके में विवाद के बाद साहिल नाम के एक 25 साल के युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उसके पिता ने इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. साहिल के पिता शकील मलिक ने कहा कि हम अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं.
पहले दूसरे भाई को बस चालक ने की पिटाई
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साहिल का भाई विशाल जिम से लौट रहा था, उसकी बाइक आरटीवी मिनी बस से छू गई जिसके बाद आरटीवी चालक के साथ उसकी कुछ कहासुनी हो गई. पुलिस के मुताबिक, आरटीवी चालक ने अपने दोस्तों को बुलाया और उन्होंने विशाल की पिटाई कर दी. इसके बाद घायल विशाल नांगलोई थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. घटना मंगलवार शाम की है.
भाई की क्षतिग्रस्त बाइक लेने गया साहिल
बाद में विशाल ने साहिल को उसकी बाइक लेने के लिए मौके पर भेजा. उन्होंने कहा कि आरोपी ने साहिल को पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. शकील ने उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन की घटनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि विशाल जिम से लौट रहा था जब उसकी एक आरटीवी ड्राइवर के साथ कुछ कहासुनी हो गई. आरटीवी चालक ने विशाल के वाहन को टक्कर मार दी. इस पर विशाल ने उसे ठीक से गाड़ी नहीं चलाने के लिए फटकार लगाई. आरटीवी चालक ने उसे कुचलने की कोशिश की, लेकिन विशाल वहां से भाग निकला. बाद में आरटीवी हमारे घर के पास एक मोड़ पर आया और विशाल को कुचलने की कोशिश की, जो फिर बच गया.
पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से भी इनकार
शकील मलिक ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें घटना के बारे में बताने के लिए फोन किया था. मैंने उसे पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा क्योंकि यह हमारे आवास से केवल 100 मीटर की दूरी पर है. हमने आरटीवी चालक के खिलाफ एक लिखित बयान दर्ज कराया और यहां तक कि वाहन मालिक से भी बात की, वाहन मालिक ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इस बीच, साहिल भी वहां आ गया. हमने पुलिस अधिकारी से उस जगह को देखने का अनुरोध किया जहां विशाल की बाइक क्षतिग्रस्त हुई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
वीडियो बनाते समय चाकू मारकर की गई हत्या
शकील ने कहा कि साहिल उस स्थान पर लौटा, जहां मोटरसाइकिल पड़ी थी. वह वीडियो बना रहा था, तभी चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कहा है कि वह मामले में कार्रवाई कर रही है लेकिन कोई जांच नहीं हुई है. हम अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि साहिल को महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.उधर, घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, फ्रिज में छुपा दी थी निक्की की लाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)