Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की सबसे चर्चित प्रगति मैदान (Pragati maidan) के आसपास की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. योजना के मुताबिक आईटीओ से लेकर डीपीएस स्कूल और रिंग रोड के आईपी फ्लाइओवर से भैरो मार्ग टी जंक्शन तक की सड़कों न केवल दुरुस्त किया जाएगा, बल्कि सौंदर्यीकरण करने की भी योजना है. इस योजना पर लगभग 17 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे. 


ताजा अपडेट यह है कि इन सड़कों पर आने वाले कुछ ही दिनों में सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा. लगभग 2 महीनों में इन सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करने करने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य योजना के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने जरूरी आदेश जारी कर दिए हैं. 


राजधानी की बदलेगी तस्वीर


विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के प्रगति मैदान के आसपास की सड़कों को मार्च तक दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही दीवारों पर इस बार आकर्षक पेंटिंग भी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मुसीबत ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा. ड्रेनेज की वजह से आये दिन ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त होता रहता है. साथ ही टनल में जलजमव की स्थिति देखने को मिलती है. आईटीओ डब्लू पॉइंट से लेकर डीपीएस स्कूल तक और रिंग रोड की आईपी फ्लाईओवर से भैरो मार्ग टी जंक्शन तक के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है.


बता दें कि 2 महीने के बाद दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होना है. जी-20 सम्मेलन को लेकर राजधानी में तैयारी जोरों पर है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार की तरफ से हर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली बेहतर स्थिति में दिखे. इस लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से ही दिल्ली सरकार तेजी से सड़कों की मरम्मत, दीवारों पर पेंटिंग व सौंदर्यीकरण से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों को आकर्षक बनाने के प्रयास में जुटी है. 


यह भी पढ़ें:  'बेंच मार्क' बनते जा रहे दिल्ली के स्कूल, केजरीवाल बोले- 'स्पेशल स्किल की ट्रेनिंग के लिए भी लगेंगी क्लासेस'