Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इस वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने की बात कही थी वहीं अब झलक भी देखने को मिल रही है. ऐसे में  आउटर रिंग रोड के कायाकल्प के बाद अब रिंग रोड के कायाकल्प करने की कवायद शुरू हो गयी है. दिल्ली सरकार आईपी फ्लाईओवर से हनुमान सेतु तक रिंग रोड को नया रूप देगी. दरअसल, सरकार रिंग रोड के इस 4.60 किलोमीटर की दूरी के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण पर करीब 22 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें रिंग रोड की सड़क की रिसफेंसिंग, फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का सौंदर्यीकरण और मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाना शामिल है. पीडब्लूडी ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है.


इस वर्ष दिल्ली में G-20 समिट भी होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने दुनिया भर से लोग दिल्ली पहुचेंगे. इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना में फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज और पूरी सड़क के सर्विस लेन का रखरखाव शामिल है. इसमें लेन मार्किंग, पैरापेट की दीवारों की सफेदी, कर्ब स्टोन व रेलिंग की पेंटिंग जैसे कार्य शामिल हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो सड़कों के मरम्मत के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा.


G-20 को देखते हुए सरकार सड़कों को बना रही आकर्षक
वहीं 4.60 किलोमीटर लंबी यह सड़क दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है और इसमें भारत के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक हैं. इन्हें बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य देखने आते हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दुनिया भर से लोगों के यहां आने की संभावना है. ऐसे में सरकार इस बेहद महत्वपूर्ण सड़क के इस सेक्शन को आकर्षक बनाएगी.


परियोजना के तहत ये काम होगा



  • फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज को बेहतर बनाया जाएगा.

  • मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों व लिंग आदि पर पैटवर्क किया जाएगा.

  • सेंट्रल व्रज व रोड के दोनों तरफ हरियाली बढ़ाई जाएगी.

  • रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ सौंदर्यीकरण पर जोर होगा.

  • पैदल मार्ग भी बेहतर बनाये जाएंगे.


ऐसे होगा काम



  • 6.61.83, 560 रूपए शांतिवन- हनुमान सेतु (रिंग रोड) को बेहतर बनाने पर खर्च होगा.

  • 583,09,340 रुपए राजघाट शांतिवन ( रिंग रोड) पर खर्च होंगे.

  • 9,26,89,276 रुपए आईपी फ्लाईओवर राजघाट (रिंग रोड) को नया रूप देने पर खर्च होगा.



यह भी पढ़ें:  Liquor Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- 'शाम 7 बजे मैंने PM नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए'