Delhi Robbery Case: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, बुजुर्ग से लूट के 7 दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना उस समय की है जब 19 जून को पीड़ित संसार सिंह दुकान बंद कर गाजियाबाद में स्थित अपने घर जा रहे थे.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को सिलसिला जारी है. प्रगति मैदान टनल लूट के बाद अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में दो लुटेरों ने 70 वर्षीय कारोबारी का एक लाख रुपये नकदी से भरा थैला छीन लिया. बुजुर्ग ने विरोध किया तो बदमाशों उन्हें सड़क पर दूर तक घसीटते हुए ले गए. दिल्ली पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि घटना 19 जून को उस समय हुई जब पीड़ित संसार सिंह मंडोली में अपनी किराने की दुकान बंद कर गाजियाबाद में स्थित अपने घर जा रहे थे. इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार संसार सिंह अपनी दुकान के बाहर एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए थे, तभी दो लोग वहां पहुंचे और उनका थैला छीनने की कोशिश की. जब उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें धमकी दी और पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
हर्ष विहार थाने में कस दर्ज
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक संसाद सिंह मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं तभी दो लोग उनकी ओर आकर उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश करते हैं. जब बुजुर्ग व्यक्ति इसका विरोध करता है तो लुटेरे उन्हें घसीटते हुए ले जाते हैं और थैला लेकर फरार हो जाते हैं. इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है और फिर जब सड़क के दूसरी ओर खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि लुटेरों का एक सहयोगी मामले में तीसरा संदिग्ध है. वह उन दोनों का इंतजार कर रहा था ताकि वे घटना के तुरंत बाद वारदात स्थल से भाग सकें. पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान के प्रयास जारी हैं. उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. हर्ष विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्रगति मैदान के बाद बुजुर्ग से हर्ष विहार में लूट.