Delhi Robbery Video: प्रगति मैदान लूट कांड के बाद दिल्ली में फिर गरमाई राजनीति, आप के मंत्रियों से एलजी से मांगा इस्तीफा
Atishi Demand LG Resignation: मंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली वालों को सुरक्षा देना एलजी का काम है. या तो दिल्ली वालों को सुरक्षा की जिम्मेदारी लें या इस्तीफा दें.
Delhi News: दिल्ली सहित पूरे देश में राजधानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रगति मैदान स्थित टनल में दो बाइक सवार बदमाशों ने चार पहिया वाहन को जबरदस्ती रोक कर युवक से 2 लाख लूट लिए. हालांकि, इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन राजधानी में इसको लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री के बाद मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं ने एलजी पर निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है.
क्रेडिट लेने से फुर्सत मिले तो दें सुरक्षा पर ध्यानः आतिशी
प्रगति मैदान लूट कांड को लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको दिल्ली सीएम के कामों का क्रेडिट लेने से फुर्सत मिले तो कभी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पर भी ध्यान दीजिए. दिल्ली वालों को सुरक्षा देना आपका काम है और अब दिनदहाड़े दिल्ली में चोरी डकैती और कत्ल की वारदातें हो रही हैं या तो आप सुरक्षा की जिम्मेदारी लीजिए वरना इस्तीफा दे दीजिए.
विधायक बोले- तुरंत इस्तीफा दीजिए
दिल्ली सरकार के मंत्रियों के अलावा विधायकों का भी हमला एलजी पर तेज हो चुका है. राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने एलजी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के सबसे नकारा एलजी, दिल्ली वाले मर रहे हैं और एलजी साहब सो रहे हैं. एलजी साहब इस्तीफा दो इसके कुछ ही मिनट बाद एक बार फिर एक ट्वीट करते हुए दुर्गेश पाठक ने लिखा कि एलजी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और कानून व्यवस्था सीएम केजरीवाल को सौंप देनी चाहिए. इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रगति मैदान लूटकांड को लेकर एलजी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से दिल्ली में ध्वस्त हो चुकी है. दिल्ली एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में नाकाम है तो यह अधिकार हमें दे दें. हम दिखा देंगे कि दिल्ली को कैसे सुरक्षित बनाया जा सकता है.