Robotic Kidney Transplant: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल को मिली बड़ी सफलता, पहली बार रोबोट की मदद से हुआ किडनी ट्रांसप्लांट
Safdarjung Hospital: दिल्ली के सफदरडंग अस्पताल में पहली बार रोबोट की मदद से किडनी ट्रांसप्लांट की गई. बता दें कि ये देश पहला ऐसा सरकारी अस्पताल है जहां रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट हुई है.
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल बीते गुरुवार को अस्पताल में रोबोट से किडनी का सफल प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) हुआ. बता दें कि ऐसा करने वाला सफगरजंग देश का पहला सरकारी अस्पताल बना है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट रोबोट की मदद से की गई है. अभी तक अस्पताल में रोबोट की मदद से किडनी निकाली गई थी, लेकिन गुरुवार को किडनी दूसरे मरीज के शरीर में ट्रांसप्लांट भी रोबोट की मदद से ही की गई है.
5 साल से किडनी की समस्या से परेशान था मरीज
बताया जा रहा है कि जिस मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की गई है. वो अब पूरी तरह से स्वस्थ है. मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी दी जा सकती है. जिस मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट हुई है उसका नाम मुकेश है. वो पिछले 5 साल से किडनी की परेशानी झेल रहा था और करीब तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के फर्रुकाबाद से सफदरजंग अस्पताल आया था. मुकेश की परेशानी को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने रोबोटिक माध्यम से प्रत्यारोपण का फैसला लिया. इस टीम में नेफ्रोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ हिमांशु वर्मा, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ मधु दयाल व यूरोलॉजी के डॉक्टर अनूप कुमार शामिल हुए.
रोबोटिक ट्रांसप्लांट से जल्द होती है रिकवरी
वहीं रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट के मामले में बात करते हुए अस्पताल के डॉ. शेरवाल का कहना है कि, ऐसा करना देश में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि, रोबोटिक प्रत्यारोपण से मरीज की रिकवरी जल्द होती है. इसके अलावा दूसरे डॉक्टर हिमांशु वर्मा ने बताया कि सफदरजंग में ये कुल 100वां किडनी प्रत्यारोपण था और अब उनकी टीम हर सप्ताह किडनी प्रत्यारोपण कर रही है. इसलिए वो लगातार सफल भी हो रहे हैं.