Amanatullah Khan Bail: दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने आप विधायक को जमानत दी. जमानत मिलने के बाद अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उनकी टीम ने कहा कि 'सच की जीत हुई'. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को एक लाख रुपये के जमानती मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर जमानत दे दी.


आप विधायक को 16 सितंबर को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 4 दिन और 5 दिन की एसीबी कस्टडी में लिया गया था. 26 सितंबर को अमतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. 27 सितंबर को अमानतुल्लाह की जमानत पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई थी, जिसके बाद 28 सितंबर की दोपहर 3:30 बजे के लिए ऑर्डर रिज़र्व रखा गया था.






गौरतलब है कि दिल्ली की अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में अमानतुल्लाह खान की जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित रख लिया. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने कहा था कि फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा. मंगलवार को अमानतुल्लाह खान की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (किसी सरकारी सेवक या बैंक, व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वास भंग) के लिए सभी सामग्री गायब है और अभियोजन ने ‘‘अपनी मर्जी से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष (खान) को निशाना बनाया.’’


मेहरा ने यह भी कहा था कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया और ये आरोप प्रक्रियागत खामी है. उन्होंने कहा कि ‘‘कानून का कोई दुरुपयोग नहीं’’ हुआ और न ही प्रथम दृष्टया इसका कोई सबूत है. कानून के कथित दुरुपयोग के संबंध में वकील ने कहा कि ‘‘एक-एक पैसे का हिसाब रखा गया.’’


Delhi News: कांग्रेस नेता ने नशे की हालत में एयर होस्टेस को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा


Delhi Crime: दिल्ली के कारोबारी अमित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, 9 जिंदा कारतूस समेत आरोपी गिरफ्तार