Delhi News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का 6 दिन से कोई अता-पता नहीं है लेकिन टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में विपक्ष हमलावर है. विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है कि जब एसआईटी की जांच रिपोर्ट में साजिश की बात खुलकर सामने आ चुकी है तो फिर केंद्र सरकार अजय मिश्रा टेनी से इस्तीफा क्यों नहीं ले रही है. विपक्ष का ये भी कहना है कि अगर टेनी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो सरकार उनको बर्खास्त क्यों नहीं कर रही है. इसी मुद्दे पर पिछले कई दिनं से सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. वहीं आज टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष मार्च निकालने की तैयारी में है.  


टेनी सोमवार को एसएसबी के आयोजन में भी नहीं हुए शामिल


वहीं लखीमपुर हिंसा मामले के चलते विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जैसे लापता से हो गए हैं. वे सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के आयोजन भी नहीं पहुंचे. दरअसल उन्हें एसएसबी के 58वें स्थापना दिवस में आमंत्रित किया गया था. लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उनके स्थान पर साथी मंत्री निसिथ प्रमाणिक कार्यक्रम में पहुंचे थे.


टेनी के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी कांड के हैं आरोपी


बता दें कि अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी कांड में आरोपी है. टेनी के बेटे आशीष पर और उनके साथियों पर कार से आंदोलनकारी 4 किसानों और एक पत्रकार को कुचलने का आरोप है. इस घटना में इन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना के बाद किसानों की भीड़ द्वारा किए गए हमले में 3 बीजेपी कार्यकर्ता भी मारे गए थे. वहीं जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लखीमपुर कांड पहले से रची गई साजिश थी. इस रिपोर्ट के बाद से ही विपक्ष सरकार को घेर रहा है और अडय मिश्रा टेने की इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Update: ठंड से ठिठुरे पटना के लोग, गया में 4.1 डिग्री तक पहुंचा तापमान, इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप


Magadh University scam: मगध यूनिवर्सिटी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्रार समेत चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी