DU छात्र संघ कार्यालय में हंगामा, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच मारपीट, ABVP ने लगाए गंभीर आरोप
Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के कार्यालय में हंगामे और तोड़फोड़ के खबर की दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है. यहां एनएसयूआई और एबीवीपी के सदस्यों के बीच झड़प हुई है.
![DU छात्र संघ कार्यालय में हंगामा, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच मारपीट, ABVP ने लगाए गंभीर आरोप Delhi ruckus reported at DUSU office Abvp urges police to take action ann DU छात्र संघ कार्यालय में हंगामा, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच मारपीट, ABVP ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/9a7bbf0b1014bb7b30c7f83f2bb5ba091720948240224490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DUSU Dispute: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के ऑफिस में रविवार तड़के हंगामा और तोड़फोड़ होने की खबर है. बताया जा रहा है कि डूसू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच मारपीट हुई है. डूसू के अध्यक्ष तुषार डेढा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से हैं जबकि उपाध्यक्ष अभि दहिया NSUI से हैं. उधर, एबीवीपी ने सोशल मीडिया पर घटना के बाद दफ्तर का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि अध्यक्ष और सचिव के कार्यालय में तोड़फोड़ हुई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह कल रात का मामला है. एबीवीपी और NSUI के सदस्यों के बीच हंगामा हुआ है. ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है. किसी को चोट नहीं लगी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमें दोनों पक्षों में से किसी भी तरफ से शिकायत नहीं मिली है. हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद गॉर्ड का बयान दर्ज कर रही है और बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से भी संपर्क किया जाएगा.
Drunk #NSUI goons wreak havoc in DUSU office
— ABVP Delhi (@ABVPDelhi) July 14, 2024
Between 3-4 AM this morning, NSUI goons broke into the Delhi University Students' Union office, causing chaos. They broke the doors of the offices of President @TUSHARDEDHAABVP and Secretary @Aprajitadu, vandalized the office and… pic.twitter.com/F92kHvdhBw
एबीवीपी ने एनएसयूआई पर लगाया आरोप
इस बीच, एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि एनएसयूआई के सदस्यों ने नशे की हालत में छात्र संघ के कार्यालय में उत्पात मचाया. एबीवीपी ने 'एक्स' पर दफ्तर का वीडियो जारी करते हुए लिखा, ''तड़के 3-4 बजे एनएसयूआई के गुंडे दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के ऑफिस में घुस आए और हंगामा किया. उन्होंने अध्यक्ष तुषार डेढ़ा और सचिव अपराजित के ऑफिस का दरवाजा तोड़ दिया, दफ्तर में तोड़फोड़ की. एबीवीपी दिल्ली घटना की निंदा करती है और दिल्ली पुलिस से अपील करती है एनएसयूआई के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करे.''
ऑफिस में हर तरफ बिखरी थीं चीजें
एबीवीपी ने कहा कि यह छात्रों के जनादेश पर हमला है. जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें ऑफिस की टेबल का कांच टूटा हुआ है. वहां मौजूद तस्वीर भी बिखरी हुई है.कुर्सी भी टूटी हुई है और हर तरफ सामान बिखरा हुआ है. सोफे पर कांच बिखरा हुआ है. वाटरकुलर भी टूटा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि अभी एनएसयूआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- '...ICU में पहुंच जाएगी BJP', विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)