Delhi Air Quality Index Improves: पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां इस बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आई तो वहीं कहीं ना कहीं बारिश राहत भी लेकर आई है. क्योंकि लगातार तीन दिन तक हुई बारिश के बाद राजधानी के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार हुआ है.


पहाड़ी इलाके के जैसा हुआ दिल्ली का एक्यूआई -


सफर इंडिया के मुताबिक मंगलवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स गुड क्वालिटी में रिकॉर्ड किया गया. जो कि गहरे हरे रंग पर पहुंच गया है जिसका अर्थ है कि दिल्ली की आबोहवा किसी पहाड़ी इलाके या फिर हरे-भरे जंगल में मिलने वाली हवा के बराबर पहुंच गई है.


कहां का एक्यूआई कितना -


सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली के पूसा में एक्यूआई 053, लोधी रोड में 055, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 042, एयरपोर्ट टर्मिनल-3 में 049, आयानगर में 048, आईआईटी दिल्ली में 050 और एनसीआर नोएडा में 048, मथुरा रोड में 063, गुरुग्राम में 028 रिकॉर्ड हुआ है. इन सभी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गहरे हरे और हल्के हरे रंग पर बना हुआ है. जिसका अर्थ है कि दिल्ली और एनसीआर की हवा गुड और सेटिस्फेक्ट्री श्रेणी में है.


नहीं है हवा में प्रदूषण -


दिल्ली की हवा में प्रदूषण नहीं है. हवा सांस लेने लायक है पूरी तरीके से स्वच्छ है. गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद हवा में मौजूद प्रदूषण के कण धुल गए हैं. जिसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर श्रेणी में पहुंच गया है.


अच्छी बारिश भी हुई रिकॉर्ड -


इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पिछले 3 दिनों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली के सफदरजंग, लोधी रोड, रिज, आयानगर, जाफर पुर, मुंगेशपुर, नजफगढ़ आदि इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है.


इन इलाकों में हुई बारिश -


मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए इंडेक्स के मुताबिक 9 और 10 अक्टूबर को सफदरजंग, पालम, लोधी रोड, रिज, आया नगर, मुंगेशपुर, मयूर विहार, स्पोर्ट्स कंपलेक्स आदि इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई थी.


ये भी पढ़ें:


Delhi Weather News: दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, अक्टूबर में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश


Delhi: दिल्ली में 300 से अधिक प्रतिष्ठान अब 24 घंटे खुले रहेंगे, अपराध रोकने के लिए पुलिस बढ़ाएगी गश्त