New Delhi: दिल्ली (Delhi) की हवा दिवाली के दो दिनों बाद भी खराब और गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में वायु प्रदूषण इस कदर बिगड़ गया है कि गुरुवार सुबह नौ बजे आनंद बिहार (Anand Vihar) में वायु की गुणवत्ता 411 दर्ज की गई. यह गंभीर किस्म की वायु गुणवत्ता है. यही हाल दिल्ली के पड़ोसी शहर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (NOIDA) और हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद का भी है. सुप्रीम कोर्ट की रोक और सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदी के बाद भी दिल्ली में दिवाली पर जमकर पटाखे चले. इसका असर यह हुआ कि हवा खराब होने के कारण दिल्ली में धूंध फैल गई है.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कहां कैसी है
गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 411 दर्ज की गई. वहीं द्वारका सेक्टर-आठ में एक्यूआई 354, इंडिया गेट पर 319, वजीरपुर में 381, नेहरू नगर में 362, आईटीओ पर 330, पटपड़गंज में 365, अशोक विहार में 380, जहांगीरपुरी में 385, पूसा रोड में 309, अलीपुर में 354, आईआईटी में 323, मंदिर मार्ग पर 185 एक्यूआई दर्ज किया गया.
दिल्ली के पड़ोसी शहरों की हवा
इसी तरह दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 317, नोएडा सेक्टर-1 में 318 और नोएडा-116 में एक्यूआई 377 दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 350, टेरी ग्राम में 339 और विकास सदन में एक्यूआई 321 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद के एनआईटी में एक्यूआई 247, सेक्टर-11 में 408, सेक्टर-30 में 203 और सेक्टर 16 ए में 357 एक्यूआई दर्ज किया गया.
हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हवा चलने की वजह से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आया था, लेकिन गुरुवार की सुबह एक बार फिर से वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें