Delhi Air Quality: आने वाले दिनों में खराब हो सकती है दिल्ली की एयर क्वालिटी, जानें वजह
Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. लेकिन आने वाले दिनों में इसके खराब श्रेणी में जाने की आशंका है. जानें इसके पीछे की वजह क्या है?
Delhi Air Quality News: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक और न्यूनतम 14.6 डिग्री सेल्सियस है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 86 फीसदी दर्ज की गई. आईएमडी ने बताया की शेष छह दिनों में मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ सामान्य तापमान रहेगा. हालांकि, दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान 1 या 2 नवंबर तक गिरकर 12-13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा.
इस बीच, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक, जो मंगलवार तक 72 यानी 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया था, ये बिगड़कर 126 यानि 'मध्यम' स्तर पर पहुंच गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के आंकड़ों से यह पता चला है. राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार के पीछे रविवार को अच्छी बारिश का कारण था, जिसकी हवा की गुणवत्ता पिछले कुछ वर्षों से सर्दियों के मौसम की शुरूआत के साथ खराब होने लगी थी. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, दिल्ली में 1933 के बाद से दूसरी सबसे अधिक वार्षिक बारिश हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई लेकिन आने दिन तीनों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं की वजह से इसके ‘खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 रहा. यह सोमवार को 82 था जबकि रविवार को 160 था. बता दें कि 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने बताया कि पराली जलाने से निकलने वाले धुंए और उत्तर भारत में शुष्क मौसम होने की वजह से आने वाले तीन दिनों में दिल्ली के वातावरण में पीएम2.5 का स्तर बढ़ने की आशंका है.
Petrol Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कितना इजाफा हुआ?