Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को भी लगातार सातवें दिन 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता मॉनिटर, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर शनिवार यानी आज सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. शहर का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 पर पहुंच गया है.
PM 2.5 कण फेफड़ों के लिए हानिकारक
केंद्र द्वारा संचालित सफर ने कहा कि सुबह 6 बजे, 10 और 2.5 माइक्रोन डायामीटर वाले पार्टिकुलेट मैटर (PM) की सांद्रता क्रमशः 313 ('खराब' श्रेणी) और 191 ('बहुत खराब' श्रेणी) थी. PM 2.5 कणों को फेफड़ों के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं. SAFAR के अनुसार PM2.5 कणों की सांद्रता दिल्ली विश्वविद्यालय (नॉर्थ कैंपस) क्षेत्र में 383, पूसा में 348, मथुरा रोड में 370, लोधी रोड में 344, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 3) में 350, IIT दिल्ली में 349 और आयानगर में 337 था.
दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगाई गई रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
इस बीच, प्रदूषण को कम करने के लिए आपातकालीन उपायों की घोषणा करते हुए, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि 21 नवंबर तक सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम होगा. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली के पड़ोसी नोएडा में भी जहरीली हवा का कहर
इस बीच, दिल्ली का पड़ोसी नोएडा भी जहरीली हवा से जूझ रहा है. यहां पीएम 10 और पीएम 2.5 कणों की सांद्रता क्रमशः 499 ('गंभीर' श्रेणी) और 386 ('बहुत खराब' श्रेणी) दर्ज की गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता तुलनात्मक रूप से बेहतर रही, जहां PM2.5 कणों की सांद्रता 303 ('बहुत खराब' श्रेणी) और PM10 138 ('मध्यम' श्रेणी) में दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh: इंदौर में लाखों रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने रखा इतने हजार का इनाम
Ujjain News: भगवान महाकाल के श्रद्धालुओं को सुविधा की खातिर जिला प्रशासन ने बनाया ये प्लान