दिल्ली के बवाना इलाके में देर रात एक गैंगवार में आज आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं. इस दौरान 19 साल के एक व्यक्ति को गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पारुल के रूप में हुई है जिस पर दीपक बॉक्सर की हत्या करवाने का आरोप है. एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़िता के नवीन बाली गिरोह के सदस्यों के साथ संबंध थे, इसलिए यह हमला गैंगवार का नतीजा हो सकता है. वहीं पुलिस आरोपियों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दे सकी है.
बवाना में देर रात हुए इस गैंगवार की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे. वहीं पुलिस इसके बाद घटना की जांच में जुट गई है, बताया जा रहा है कि मृतक पारुल का तीन चार दिन पहले कुछ लड़कों के साथ भी झगड़ा हुआ था. इसलिए इस हमले को गैंगवार कहा जा रहा है, बवाना इलाके में बाइक सवार गुंडों ने पारुल को गोली मारकर हत्या कर दी है.
बता दें कि मामला बवाना इलाके के सुल्तानपुर गांव का में जब पारुल अपने घर के बाहर बैठा था. तब बाइक सावर दो बदमाश आए और 12 राउंड गोलियां चलाईं. इस दौरान बदमाशों ने पारुल को बेहद नजदीक से गोली मारी. फिर हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, गोली लगने के बाद पारुल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कहा कि पारुल के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था और उसका कोई अपराधिक बैकग्राउंड भी नहीं है. इस घटना को लेकर पुलिस सभी एंगलों की जांच कर रही है.